इसुआपुर. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सामाजिक न्याय के प्रखर सेनानी भारत रत्न, जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ मेला में फिर लगी आग… एक महीने में अगलगी की पांचवीं घटना
सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी ने सदैव गरीबों, पिछड़ों और वंचितों के उत्थान के लिए कार्य किया। वे सादगी, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने हमेशा सामाजिक समानता और समावेशी विकास का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि शैलेंद्र प्रताप सिंह ने शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में पिछड़े वर्गों को समान अवसर देने के लिए क्रांतिकारी कदम उठाए। उनकी नीतियां आज भी समाज में समरसता और न्याय की दिशा में प्रेरणा स्रोत बनी हुई हैं।
जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के भारतीय राजनीति में अमिट योगदान को याद करते हुए शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी सच्चे जननेता थे, जिन्होंने हमेशा गरीबों और दलितों के हितों की रक्षा की। हमें उनके विचारों को अपनाते हुए समाज में समानता और न्याय को बढ़ावा देना चाहिए।