साल 2020 में आए कोरोना वायरस ने एक बार फिर से अपना पांव पसारना शुरू कर दिया। मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डरावने आंकड़े पेश किए हैं। उनके मुताबिक 19 मई 2025 तक देश में 257 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से केरल (95), तमिलनाडु (66), और महाराष्ट्र (56) सबसे प्रभावित राज्य हैं। बाकी 40 केस दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, राजस्थान, कर्नाटक और अन्य राज्यों में फैले हैं। इस तरह से देश के 11 राज्यों में कोरोना का नया वेरिएंट फिर से फैलने लगा है।
सीएम नीतीश कुमार आज जा रहे दिल्ली.. मोदी से मिलकर करेंगे यह मांग
भारत में कोरोना की दस्तक पर मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। उन्होंने कोरोना काल के दौरान स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण, सही प्रबंधन से मरीजों को बचाया गया था। अभी भी स्वास्थ्य विभाग चुनौती का मुकाबला करने को तैयार है।
IGIMS को मिली करोड़ों की सौगात
शुक्रवार (23 मई, 2025) को पटना आईजीआईएमएस के लिए उन्होंने सौगातों की झड़ी लगा दी। 16 करोड़ की योजना का शिलान्यास करने के साथ 300 करोड़ की नई योजनाओं का ऐलान भी किया। उन्होंने बताया कि जून में कैंसर चिल्ड्रन वार्ड का उद्घाटन होगा। जून में ही 24 डायलिसिस मशीन लगाई जाएगी। क्रिटिकल केयर मेडिसिन यूनिट में 20 बेड के वार्ड का लोकार्पण होगा। आईजीआईएमएस में मल्टी लेवल कार पार्किंग 76 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी।

96 करोड़ की लागत से नए लेक्चर थिटेयर और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनेंगे। 36 करोड़ की लागत से छात्रों और छात्राओं के लिए नए हॉस्टल का निर्माण होगा। आगे स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 91 करोड़ 70 लाख की लागत से दंत चिकित्सा के लिए पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा हॉस्पिटल आईजीआईएमएस में बनाया जाएगा। पीजी डेंटल रिसर्च सेंटर का भी निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि 700 करोड़ का काम अभी चल रहा है और तीन सौ करोड़ की योजना की सौगात मिलेगी। साल के अंत तक कई योजना का काम पूरा होगा।