[Team Insider]: कोरोना की संक्रमण रेट अब गोवा में सबसे ज्यादा है। नए साल के जश्न के बाद यहां वायरस तेजी से फैल रहा है। सोमवार को 631 नए मरीज मिले। नए साल से पहले 388 नए केस थे। अब कोरोना संक्रमण दर (Corona Positivity Rate) 26.43 प्रतिशत पहुंच गई है। एक दिन में यह ढाई गुना बढ़ने से सरकार की चिंता बढ़ गई है।
26 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद
पंजी में सोमवार को कोविड टास्क फोर्स की बैठक हुई। सके बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Chief Minister Pramod Sawant) की आदेश पर 26 जनवरी तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा अन्य कई पाबंदियां लगाईं जा रहीं हैं। इधर, कॉर्डेलिया क्रूज (cordelia cruise) के दो हजार यात्रियों में से 66 पॉजिटिव हैं। क्रूज पांच दिनों से समुद्र में खड़ा है। उसमें सवार लोग फंसे हुए हैं। यह वही क्रूज हैं, जिसमें शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ने पार्टी की थी।