[Team Insider]: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। एक दिन में रिकॉर्ड 3 लाख 17 हजार 523 नए मरीज मिले हैं। जबकि 491 संक्रमितों की जान चली गई। 249 दिनों में पहली बार 3 लाख से ज्यादा केस आए हैं।
सक्रिय मरीजों की संख्या 19 लाख के पार
देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 19 लाख पार कर गई है। राजधानी दिल्ली में एक्टिव मरीज 93051 हो गई है। देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 9287 है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 19 जनवरी को सबसे अधिक टेस्टिंग हुई। इस दिन देश भर में 19,35,180 सैंपल की जांच की गई। इसमें सबसे अधिक संक्रमण की दर गोवा में 38.77 प्रतिशत, केरल में 37.18 प्रतिशत और पुडुचेरी में 30.23 प्रतिशत रहा।
यह भी पढ़ें : Corona In Bihar: कोरोनावायरस के 4063 संक्रमित मिले, पटना में हजार के नीचे आया केस