[Team Insider]: बिहार (Coronavirus in Bihar) में कोरोना वायरस का बढ़ता ही जा रहा है। 2 जनवरी 2022 को अब तक 344 और #COVID19+ve मामले सामने आए हैं। वर्तमान में के active मरीजों की संख्या 1 हजार 385 है। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.15 है। विगत 24 घंटे में कुल 1 लाख 18 हजार 144 सैम्पलों की जांच हुई है।

सबसे अधिक सक्रिय केस पटना में हैं। यहां पर कुल 698 कोरोना संक्रमित मरीज हैं। पटना के बाद गया में 365 मामले अभी सक्रिय हैं।
