JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के बागुन नगर में संपत्ति विवाद में रोहित चौधरी नाम के युवक को उनके रिश्तेदारों ने पीट कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में युवक को एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़ित रोहित चौधरी के अनुसार उनके पिता और उन्हें घर में लगातार उनके चाचा राजकुमार अग्रवाल एवं चचेरे भाई गौतम अग्रवाल द्वारा परेशान किया जा रहा है, ताकि ये अपनी संपत्ति छोड़कर चले जायें। दुकान में बैठने के बावजूद उनका हिस्सा नहीं दिया जा रहा है। लगातार उनका प्रताड़ित किया जा रहा है। हर छोटी-छोटी बातों पर उनके साथ मारपीट की जा रही है। पीड़ित रोहित चौधरी ने बताया कि आज उनके चाचा राजकुमार अग्रवाल और उनके चचेरे भाई गौतम अग्रवाल ने बेवजह उनकी जमकर पिटाई कर डाली। फिलहाल, रोहित चौधरी का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।
बिहार शिक्षक बहाली पर विजिलेंस का बड़ा खुलासा.. 6.46 लाख डिग्रियों की जांच पूरी, 1707 FIR से हिली व्यवस्था
बिहार में नियोजित शिक्षकों (Bihar Teacher Scam) की बहाली प्रक्रिया को लेकर लंबे समय से उठ रहे सवालों के बीच...




















