JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के बागुन नगर में संपत्ति विवाद में रोहित चौधरी नाम के युवक को उनके रिश्तेदारों ने पीट कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में युवक को एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़ित रोहित चौधरी के अनुसार उनके पिता और उन्हें घर में लगातार उनके चाचा राजकुमार अग्रवाल एवं चचेरे भाई गौतम अग्रवाल द्वारा परेशान किया जा रहा है, ताकि ये अपनी संपत्ति छोड़कर चले जायें। दुकान में बैठने के बावजूद उनका हिस्सा नहीं दिया जा रहा है। लगातार उनका प्रताड़ित किया जा रहा है। हर छोटी-छोटी बातों पर उनके साथ मारपीट की जा रही है। पीड़ित रोहित चौधरी ने बताया कि आज उनके चाचा राजकुमार अग्रवाल और उनके चचेरे भाई गौतम अग्रवाल ने बेवजह उनकी जमकर पिटाई कर डाली। फिलहाल, रोहित चौधरी का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।
मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा ऐलान.. हर घर की एक महिला को नौकरी का लक्ष्य
बिहार में रोजगार (Belchi Rojgar Mela) को लेकर चल रही सरकारी पहलों को जमीनी स्तर पर मजबूती देने की कड़ी...




















