पलामू: एनकाउंटर में मारे गये कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू की बॉडी लेने के वास्ते उसके घरवाले मेदिनीनगर के MMCH पहुंच गये हैं। अमन साहू का चचेरा भाई कृष्णा साहू, उसका दोस्त शंकर जायसवाल, अमन साहू का जीजा संतोष कुमार और ड्राइवर मिनाज अंसारी गैंगस्टर का शव लेने पहुंचे हैं। खबर लिखे जाने तक शव एम्बुलेंस से भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी। यहां याद दिला दें कि बीते मंगलवार को पलामू में एनकाउंटर में गैंगस्टर अमन साहू मारा गया था। ATS रायफल से चली गोली से अमन का अंत हो गया था। वहीं, आज यानी बुधवार को उसकी डेड बॉडी हॉस्पिटल से घर लाने से अमन के पिता निरंजन साहू ने इनकार कर दिया था। निरंजन का कहना था कि जैसे पुलिस ने एनकाउंटर में बेटे को मारा है, उसी तरह उसकी डेड बॉडी घर पहुंचाये। हालांकि, अब देर शाम अमन के कुछ परिजन डेड बॉडी लेने पहुंच चुके हैं।
Bihar News : मुंगेर का कुख्यात इनामी अपराधी समीर सागर गिरफ्तार, बिहार STF ने पश्चिम बंगाल में दबोचा
मुंगेर पुलिस और बिहार STF को बड़ी सफलता मिली है। जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल और एक लाख...