देश भर इन दोनों कोविड संक्रमण मरीजों की संख्या मिल सामने आ रही है। जिसको लेकर केंद्र सरकार के तरफ से स्वास्थ्य विभाग में एडवाइजरी जारी कर सभी राज्यों को तैयार रहने का निर्देश दिया है जिसको ध्यान में रखतेहुए हर राज्य सरकार अपने यहां जुटा हुआ है। इस दौरान बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में संभावित बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार अलर्ट मोड में है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बयान जारी कर बताया कि कोविड की जानकारी मिलते ही आवश्यक तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य के सभी प्रमुख अस्पतालों में कोविड जांच की व्यवस्था शुरू हो चुकी है। पटना के एनएमसीएच में विशेष कोविड वार्ड की व्यवस्था कर दी गई है। मंत्री ने जनता से अपील की कि नए वेरिएंट से डरने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है।
बिहार चुनाव से पहले भाजपा टीम में बड़ा बदलाव.. इन 35 नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी
मंगल पांडे ने बताया कि यह वेरिएंट फिलहाल WHO की “निगरानी श्रेणी” में है, और राज्य के सभी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य इकाइयों को सतर्कता बरतने और आवश्यक निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी सिविल सर्जनों, मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल और अस्पताल अधीक्षकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि कोविड से जुड़ी हर व्यवस्था को एक बार फिर से जांचा जा रहा है ताकि ज़रूरत पड़ने पर तुरंत और प्रभावी ढंग से इलाज किया जा सके। स्वास्थ्य मंत्री ने आमजन से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क और सावधान जरूर रहें।