राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बेकाबू हो रहा है। यहां लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या एक हजार से अधिक रही।
24 घंटे में 1083 नए मरीज मिले
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1083 नए मरीज मिले हैं। वहीं, एक संक्रमित की जान चली गई। हालांकि इस दिन 812 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। मगर, चिंता की बात है कि पिछले ढाई महीने में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। अब सक्रिय मरीज 3975 हैं। 12 फरवरी के बाद यह सबसे ज्यादा आंकड़ा है। यहां की संक्रमण दर 4.48 प्रतिशत पहुंच गई है।
देश में अब 15873 एक्टिव मरीज
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रविवार को देश में एक्टिव मरीज बढ़कर 15873 हो गए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 4,30,57,545 पहुंच चुकी है। वहीं, मरने वालों का आंकड़ा भी 5, 22, 193 हो गया है।















