WEST SINGHBHUM : पश्चिमी सिंहभूम के सोनुआ क्षेत्र में भाकपा माओवादियों ने की पोस्टरबाजी की है। आज सुबह सोनुआ-लोंजो ग्रामीण मुख्य सड़क में जगह-जगह लगाया भाकपा माओवादी के बैनर और पोस्टर लगाया हुआ पाया गया। बैनर और पोस्टरों में 2 से 8 दिसंबर तक PLGA का 23वीं वर्षगाँठ मनाने का किया आह्वान किया गया है। इसके साथ एक बैनर में भाकपा भाकपा माओवादियों ने लिखा है कि कोल्हान वन क्षेत्र में सीआरपीएफ का एफओबी कैम्प जब तक रहेगा तब तक माओवादियों के बुबी ट्रप भी रहेगा। ईधर सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर बैनर-पोस्टरों को जब्त कर लिया।
पटना NEET छात्रा मौत मामला पहुंचा हाईकोर्ट.. जनहित याचिका दायर, स्टूडेंट्स ने निकाला न्याय मार्च
पटना में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत (NEET Student Death Case) का मामला अब केवल एक...




















