भाकपा माले और भोजपुर जिले के अगिआंव विधानसभा क्षेत्र से विधायक मनोज मंजिल की सदस्यता खत्म कर दी गई है। हत्या मामले में उम्र कैद की सजा मिलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने मनोज मंजिल की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने का फैसला लिया गया।
13 फरवरी को आरा के एमपी-एमएलए विशेश कोर्ट ने विधायक मनोज मंजिल समेत 23 आरोपितों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। माले विधायक पर 2015 में भोजपुर के बड़गांव में जय प्रकाश सिंह का आरोप है इस मामले में मनोज मंजिल समेत सभी दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी, उसके बाद मनोज मंजिल की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है।