पटना में गंगा किनारे बनाया गया सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजक्ट गंगा पथ एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार कारण इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठना है। दरअसल नौ अप्रैल को लोकार्पण के चार दिन बाद ही दीदारगंज के पास जेपी गंगा पथ पुल के पाया नंबर ए 3 पास पर सड़क पर बड़ी दरार देखी गई है। यह दरार गंगा पथ के दोनो ओर स्पष्ट दिख रही है। अब सोशल मीडिया पर तेजी से इससे जुड़ी तस्वीर वायरल हो रही है। लोग गंगा पथ के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं। विपक्ष ने भी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है।
तेजस्वी यादव ने अंबेडकर जयंती पर बीजेपी पर बोला हमला.. कहा- आरक्षण चोर हैं भाजपा वाले
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अधिकारिक अकाउंट एक्स से लिखा गया है कि- बिहार के NDA सरकार की योजनाओं का मतलब ही है- “हड़बड़ में शादी कनपटी में सिंदूर!” ख़ुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुल का उद्घाटन किया और मात्र दो-ढाई दिन में ही पुल में क्रैक आने लगा। ये भ्रष्टाचार का महा-खेल है। स्थानीय लोगों के अनुसार जल्द ही ये पुल गिर जाएगी।
वहीं लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर लिखा है- संरचनाओं में दरार है, भ्रष्टाचार की खुराक पर पल रहे ‘चूहों’ की भरमार है। क्योंकि बिहार में ‘भ्रष्टाचारी चूहे’ पालने वालों की सरकार है।
बिहार में सीएम फेस को लेकर BJP का सीक्रेट प्लान लीक..! RJD ने कसा तंज, भाजपा ने दी सफाई
नीतीश कुमार जी व भाजपा का शासनकाल सत्ता संरक्षित ‘बड़े-बड़े चूहों’ के द्वारा संरचनाओं को कुतर देने, ध्वस्त कर देने, दरार पैदा करने के लिए ही जाना जाता है। ये कोई पहला वाकया नहीं है। पूर्व में दर्जनों ऐसे वाकये हो चुके हैं और ‘भ्रष्टाचारी चूहों’ पर कार्रवाई करने, उनको पकड़ने की बजाए नीतीश कुमार जी का ‘ठगुआ सुशासन’ ‘चूहों’ की भ्रष्टाचार की खुराक में और बढ़ोत्तरी कर ‘चूहों’ की आड़ में अपना पेट भी भर लेता है।