Saran News : सारण जिला के दरियापुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े कार सवार युवक पर अंधाधुंध फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस फायरिंग में कार चालक गंभीर स्थिति में पटना रेफर किया गया है। भागने के क्रम में अपराधियों का एक देसी कट्टा भी मौके पर गिर गया है, जिसे पुलिस ने बरामद किया है। घटना दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिसाही गांव स्थित मोड़ के समीप की है। मृतक युवक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के बिसाही गांव निवासी स्व विक्रमा राय का 39 वर्षीय पुत्र संतोष राय बताया गया है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक संतोष राय किसी काम से परसा बाजार गया था जहां से वापस लौटने के दौरान बिसाही गांव के मोड़ पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें गोली लगने से संतोष राय की मौत हो गई। जबकि चालक कमलेश कुमार घायल बताया जा रहा है, जिसे गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है।
Bihar Politics : तेजस्वी के बयान पर जीतन राम मांझी का पलटवार.. कहा- जंगल राज के महाराज और युवराज
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। भागने के क्रम में अपराधियों का एक देसी कट्टा भी मौके पर गिर गया है, जिसे पुलिस ने बरामद किया है। इस घटना की सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया। वहीं पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है।