रांची: कांके में अपराधियों का कहर देखने को मिला, जहां पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली वारदात कांके थाना क्षेत्र के कांके चौक पर हुई।
गोली लगते ही अनिल टाइगर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। सूचना मिलते ही कांके थाना प्रभारी सुशील कुमार मौके पर पहुंचे और उन्हें तत्काल स्कूल वैन से रिम्स ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि उनके सिर की दाहिनी ओर गोली मारी गई थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस निर्मम हत्या से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कांके चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दी। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।