छपरा : सारण जिले में अपराधी पूरी तरह बेलगाम हो चुके हैं, जब जहां चाहे हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन वारदातों को लगातार अंजाम दे रहे हैं। आज महज कुछ घंटे के अंतराल पर अपराधियों ने दो वारदातों को अंजाम दिया है। बड़ी वारदात जिला के नगरा थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां बैंक एटीएम से निकल कर पेट्रोल पंप जा रहे बाइक सवार युवक को अपराधियों ने गोली मार दी है। जख्मी युवक की पहचान जिले के गौरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर पंचायत के मझंवलिया गांव निवासी मोहम्मद सलाउद्दीन के 32 वर्षीय पुत्र कौसर अली के रूप में हुई है।

जख्मी अवस्था में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसका एक्स-रे कराया गया तो पाया गया की गोली उसके शरीर में फंसी हुई है। जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी ने बताया कि वह विदेश से कमाकर लौटा है और रुपये निकालने के लिए स्टेट बैंक के एटीएम में नगरा थाना क्षेत्र गया था, जहां एटीएम से रुपए नहीं निकले और वह बाइक से पेट्रोल पंप पर जा रहा था। उसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने उसके ऊपर गोली चला दी। वह चीखने-चिल्लाने लगा तो वह लोग भाग गए।
जख्मी परिजनों के अनुसार कौसर अली बीती रात ही विदेश से अपने गांव लौटा है। आज वह मोटरसाइकिल में तेल डलवाने के लिए नगद रुपये निकालने एसबीआई के एटीएम गया था। वहां मौजूद गार्ड ने उन्हें बताया कि एटीएम में पैसा नहीं है, जिसके बाद वह वापस लौटने लगा। उसी बीच बैंक से कुछ ही दूरी पर पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने अचानक गोली चला दी, जिससे वह जख्मी हो गया।
बैंक से बाहर निकलते ही बदमाशों ने झपट लिया रुपयों से भरा थैला.. चिल्लाता रह गया बुजुर्ग
इस घटना को लेकर जख्मी युवक ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने आते के साथ ही उसके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। वह चीखा तो ने लोग भाग गए। इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने पहले से उसकी रेकी की थी और उन्हें लगा कि वह एटीएम से पैसा निकालकर निकाला है। जिसको लेकर अपराधियों द्वारा उसके ऊपर गोली चलाई गई है। फिलहाल यह जांच का विषय है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और उसको तत्काल सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सी है पटना रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही नगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस एटीएम और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान हो सके।