DHANBAD: कोयलांचल में अपराध और अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। अपराधी आपसी गैंगवार के साथ-साथ अब पत्रकारों को भी निशाना बना रहे हैं। ताज़ा घटना क्रम में बीती रात अपराधियों ने एक दैनिक समाचारपत्र के क्षेत्रीय संवाददाता प्रवीर महतो को गोली मार दी। जिससे प्रवीर महतो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। धनबाद SNMMCH के डॉक्टरों ने रांची रिम्स रेफर कर दिया है।
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बलियापुर रांगामाटी में अपराधियों ने प्रवीर महतो के साथ पहले मार-पीट की फिर गोली मारी। गोली उनके कमर के स्पाइनल कोड में फंसी हुई है। लगातार गिरते ऑक्सीजन लेबल को देखते हुए गंभीर अवस्था मे SNMMCH के चिकित्सकों ने रांची रिम्स रेफर कर दिया है । पत्रकार को गोली मारने की घटना से धनबाद पुलिस की कार्यशैली पर फिर से कई सवाल खड़े हो रहें हैं ।