बिहार के स्टेशनों पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी ADG समेत जोन के IG, DIG, SSP और SP समेत रेल पुलिस को बिहार के सभी बड़े स्टेशनों पर सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम करने के निर्देश दिए हैं। स्टेशन से लगे सभी पुलिस स्टेशनों को भी निर्देश दिया गया है कि वह रेल पुलिस की मदद के लिए आगे आए।
बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ जाने वालों की भीड़ लगातार बढ़ती ही जा रही है। पटना जंक्शन पर अफरातफरी की स्थिति है। खास तौर पर दिल्ली रूट वाली गाड़ियों में घुसना भी कठिन हो रहा है। वैसी ट्रेन जो प्रयागराज जंक्शन होते हुए जाती है उसमें तो पैर रखने तक की जगह नहीं है। यात्रियों के भीड़ को देखते हुए लगातार पटना जंक्शन पर रेल पुलिस माइकिंग कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रही है।
अब रात में लड़का-लड़की घूमते हैं… राजद पर निशाना साधते ये क्या बोल गये नीतीश कुमार
पुलिस मुख्यालय के निर्देश में कहा गया है कि रेल पुलिस अगर भीड़ नियंत्रण को लेकर किसी भी वक्त मदद मांगती है, तो तत्काल बिना किसी तर्क के जंक्शन से लगे थाने रेल पुलिस की मदद करने के लिए तत्पर हो जाएं। पुलिस मुख्यालय ने भीड़ नियंत्रित करने को लेकर पटना जंक्शन समेत दूसरे बड़े स्टेशनों पर अतिरिक्त पुलिस बल भी मुहैया कराने का निर्देश दिया है।
बिहार में अचानक दो हिस्सों मे बंट गयी चलती मालगाड़ी… बड़ा हादसा होते होते बचा
बता दें कि पटना जंक्शन के प्लेटफार्म पर भारी भीड़ है। कुंभ जाने वालों श्रद्धालुओं के कारण प्लेटफार्म नंबर चार और पांच पर हजारों श्रद्धालु प्रयागराज की गाड़ी पकड़ने के लिए बेसब्र हो रहे हैं। प्रयागराज रूट से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में भारी भीड़ है। जानकारी के अनुसार, पटना में कई जिलों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और वह किसी भी सूरत में प्रयागराज पहुंचना चाहते हैं। वहीं, कई ट्रेनों के गेट बंद होने के कारण पहले प्रयास में सफल होने पर यात्री आक्रोशित भी हो जा रहे हैं और ट्रेनों की खिड़कियों और दरवाजों के शीशों पर भी प्रहार करने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसे में रेल पुलिस की जिम्मेवारी बढ़ गई है।