बिहार के लगभग वैसे रेलवे स्टेशन जहां से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए ट्रेनें चलती हैं या रुकती हैं वहां यात्रियों की काफी भीड़ हो रही है। हर दिन बिहार के अलग-अलग रेलवे स्टेशन से भीड़-भाड़ वाली तस्वीर भी सामने आ रही है। लोग ट्रेनों में चढ़ तक नहीं पा रहे हैं। एसी कोच में भी यात्रियों का कब्जा है. जिनका टिकट है वो भी नहीं जा पा रहे हैं।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में मरने वाले सबसे ज्यादा बिहार के
बिहार के नवादा रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर आप भी सिहर जाएंगे। श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने से प्लेटफार्म पर अफरातफरी का माहौल देखा जा रहा है। बताया जा रहा कि ट्रेनो की संख्या कम रहने के कारण प्लेटफार्म पर यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ इकठ्ठा हो रही है। प्लेटफार्म पर कहीं पैर रखने की जगह नहीं दिख रही। शनिवार की देर रात नवादा रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
नई दिल्ली हादसे पर बिफरे लालू प्रसाद… बोले- ‘फालतू है कुंभ..रेल मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए’
नवादा से गया रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों की सभी बोगियां यात्रियों से खचाखच भरी हुई थीं। उसके बाबजूद भी ट्रेनो में सवार होने के लिए श्रद्धालु जद्दोजहद कर रहे थे। इस दौरान ट्रेन की खिड़की से भी लोग बोगियों में जाते देखे गए। श्रद्धालुओं का कहना है कि कुछ भी हो महाकुंभ जाना है संगम में स्नान करना है। इसके लिए जितनी भी परेशानी उठानी पड़ेगी, उठा लेंगे। लेकिन प्रयागराज में लगे महाकुंभ में डुबकी लगाने जरूर जाएंगे।
नई दिल्ली हादसे पर सीएम नीतीश ने जताया दुःख… मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख का मुआवजा
बता दें कि 45 दिन तक चलने वाले महाकुंभ में अब बस 11 दिन शेष बचे हैं जिसके कारण श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। यात्रियों ने कहा कि किउल गया रेलखंड पर चलने वाले अधिकतर पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जिससे इधर की ट्रेनों में भारी भीड़ हो जा रही है। बताया जा रहा है कि 2-3 दिन से लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। जिसके कारण रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मची हुई है। हर वक्त नवादा रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु ट्रेनों का इंतजार करते देखे जा रहे हैं।