नीमच, मध्य प्रदेश : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और इसके कमांडो बटालियन फॉर रिसॉल्यूट एक्शन (CoBRA) की नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। CRPF के 86वें स्थापना दिवस समारोह में मध्य प्रदेश के नीमच में बोलते हुए, शाह ने कहा कि एक समय नक्सलियों का लक्ष्य पशुपतिनाथ (नेपाल) से तिरुपति (आंध्र प्रदेश) तक प्रभाव फैलाना था, लेकिन CRPF और CoBRA के प्रयासों से नक्सलवाद अब केवल चार जिलों तक सिमट गया है।
शाह ने CRPF की वीरता और समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले एक दशक में नक्सल हिंसा में 70% से अधिक की कमी आई है। उन्होंने बताया कि CRPF ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 400 से अधिक फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस स्थापित किए हैं, जिससे नक्सलियों के खिलाफ अभियान को मजबूती मिली है। गृह मंत्री ने CoBRA कमांडोज की बहादुरी पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इनके नाम से ही नक्सली डरते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने के संकल्प को दोहराते हुए, शाह ने कहा कि CRPF इस लक्ष्य को हासिल करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद शांति बनाए रखने और सुरक्षित चुनाव सुनिश्चित करने में CRPF के योगदान की भी सराहना की।
शाह ने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले 2,264 CRPF जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनका बलिदान देश हमेशा याद रखेगा। उन्होंने CRPF को देश की आंतरिक सुरक्षा का मजबूत स्तंभ बताते हुए भविष्य में भी इसी तरह के समर्पण की अपेक्षा जताई।