बिहार में साइबर पुलिस ने एक और बड़े गिरोह का भंडाफोड किया है। पकड़े गए साइबर फ्रॉडों का कनेक्शन पाकिस्तान से है। पाकिस्तान में बैठे साइबर फ्रॉड विभिन्न खातों में रुपए भेजते थे। इसके बाद उसे सीडीएम मशीन में डालकर दूसरे खाता में ट्रांसफर कराते थे। इसका खुलासा पश्चिम चंपारण जिला के बैरिया थाना क्षेत्र से पकड़े गए साइबर फ्रॉडों ने किया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार साइबर फ्रॉडों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। साइबर थाना की सूचना पर केंद्रीय खुफिया जांच एजेंसी के अधिकारियों ने भी पहुंचकर पूछताछ की।
हालांकि पाकिस्तान में बैठे एक साइबर फ्रॉड इमरान के संबंध में गिरफ्तार बदमाशों ने खुलासा किया है। इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। जांच के दौरान पाकिस्तान के व्हाट्सऐप नंबर से चैटिंग करने का साक्ष्य मिला है। इसकी जानकारी साइबर डीएसपी अभिनव परासर ने दी। उन्होंने बताया कि एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर साइबर थाना की पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार साइबर फ्रॉडों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
गिरफ्तार साइबर फ्रॉडों ने खुलासा किया है. कि गिरोह से 400 से अधिक बदमाश जुड़े हुए हैं। इसमें पश्चिम चंपारण के अलावा यूपी के लगभग 200 से अधिक युवा जुड़े हुए हैं। पुलिस फिलहाल गिरोह से जुड़े बदमाशों की कुंडली खंगालने में जुटी हुई है। बेतिया रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय ने गत सप्ताह निरीक्षण किया था.






















