पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की तिथि की घोषणा होते ही कैम्पस में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है। दिल्ली और पंजाब की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की छात्र विंग छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) भी चुनावी रण में कूदने की तैयारी में दिख रही है। ‘आप’ छात्र संगठन CYSS लगातार छात्र-छात्राओं के बीच जाकर दिल्ली सरकार द्वारा किए गए काम को बता रही है। अरविंद केजरीवाल के काम को छात्राओं के बीच काफ़ी पसंद भी किया जा रहा है। दिल्ली सरकार द्वारा महिलाओं को बस यात्रा मुफ़्त देना पटना विश्वविद्यालय के लड़कियों के बीच भी चर्चा का केन्द्र है।
Ranchi : पुलिस ने बच्चा चोर को धर दबोचा, 2 साल की बच्ची बरामद, बिहार भागने के फिराक था आरोपी

इसी कड़ी में CYSS कार्यकर्ताओं ने मुनमुन कुमारी के नेतृत्व में पटना विमेंस कॉलेज (PWC) में भी सदस्यता अभियान चलाकर बड़ी संख्या में छात्राओं को संगठन से जोड़ा है। CYSS नेत्री मुनमुन कुमारी ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि सदस्यता अभियान के दौरान 343 छात्राओं ने संगठन की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की है। सात छात्राओं ने CYSS के बैनर तले चुनाव लड़ने के लिए आवेदन भी दिया है। मुनमुन ने आगे कहा है कि पटना विमेंस कॉलेज से लेकर मगध महिला कॉलेज तक CYSS का जलवा दिख रहा है। पटना विश्वविद्यालय के छात्र छात्राएं पारम्परिक छात्र संगठनों से निराश हैं। इस बार बदलाव तय है। मौके पर CYSS संरक्षक हिमांशु पटेल एवं राज्य संगठन प्रभारी सादिक रज़ा भी मौजूद थें।