भोजपुर शहर के तत्कालीन थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह के घर पर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी चल रही है। यह छापेमारी पटना में दो स्थानों पर चल रही है। यह छापेमारी दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र के अर्पणा कॉलोनी में चल रही है। आनंद कुमार सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है। अवैध रूप से बालू के खेल में आय से अधिक संपति बनाने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई के डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया है।
चार फ्लोर का अर्धनिर्मित अपार्टमेंट
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/03/Screenshot-1314.png)
जहां टीम द्वारा आनंद कुमार के अपार्टमेंट में छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि वर्तमान में अपर्णा अपार्टमेंट के ठीक बगल में थाना अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह का चार फ्लोर का अर्धनिर्मित अपार्टमेंट है अधिकारियों द्वारा इस अपार्टमेंट की भी जांच की जा रही है। भोजपुर जिला के सहार थाना में आनंद कुमार थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित थें। आर्थिक अपराध इकाई के टीम द्वारा इन्हें निलंबित कर मामले की जांच की जा रही है।