पटना के दानापुर इलाके में आशियाना महेंद्र एनक्लेव कॉम्प्लेक्स स्थित Caelium रेस्टोरेंट में आज भीषण आग लग गई। घटना सगुना खगौल रोड पर स्थित इस बहुमंजिला इमारत के चौथे माले से शुरू हुई, जो देखते ही देखते पांचवें और छठे माले तक फैल गई।
इस आग की शुरुआत Caelium रेस्टोरेंट के किचन एरिया से हुई। इसमें निचले फ्लोर पर Zudio का शोरूम मौजूद है, जहां से लोगों को सुरक्षित निकाला गया। दमकल की कई टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। फायर ब्रिगेड लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। स्थानीय पुलिस ने इलाके को कॉर्डन ऑफ कर दिया है। एम्बुलेंस सेवाएं मौके पर तैनात की गई हैं।