JAMSHEDPUR : नवरात्र शुरू होने वाला है। लौहनगरी जमशेदपुर नवरात्र के रंग में सराबोर हो चुका है। बता दें कि जमशेदपुर को मिनी मुम्बई कहा जाता है। यहां हर जाति हर सम्प्रदाय के लोग अपने पर्व त्यौहार को बड़े शिद्दत से मनाते हैं। इतना ही नहीं इसमें सभी जाति और संप्रदाय के लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। फिर चाहे नवरात्र हो, दशहरा हो या फिर ईद, या क्रिसमस। इस साल भी दुर्गा पूजा और नवरात्र की शुरुआत होनेवाली है। शहर में एक ओर जहां शक्ति की देवी दुर्गा की आराधना के लिए एक से बढ़कर एक पूजा पंडालों का निर्माण हो रहा है वहीं दूसरी ओर मारवाड़ी और गुजराती समाज की महिलाओं में डांडिया और गरबा को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। बीती रात साकची रामगढ़िया क्लब में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें शहर भर की गुजराती एवं मारवाड़ी समाज की महिलाओं के हिस्सा लिया। मारवाड़ी शुरभि शाखा की ओर से आयोजित डांडिया नाइट में पारंपरिक परिधानों में पहुंची महिलाओं ने जमकर डांडिया का लुफ्त उठाया और नवरात्रि आगमन की एक दूसरे को बधाइयां दी। इस दौरान लजीज व्यंजनों के भी इंतजाम किए गए थे।
पाकिस्तान पर गद्दारी का आरोप: आसिम मुनीर ने ईरान के आर्मी चीफ को दी थी GPS ट्रैकर घड़ी, इजरायल हमले में हुई मौत
नई दिल्ली : पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर पर गंभीर आरोप लगा है। ईरानी मीडिया के हवाले से खबर...