दरभंगा: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि जो लोग आज खुद को देशभक्त बताने का दावा करते हैं, उनका आज़ादी की लड़ाई में कोई इतिहास नहीं है। सिद्दीकी ने कहा कि बीजेपी की विचारधारा उन संगठनों से जुड़ी है जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन का हिस्सा बनने के बजाय अंग्रेजों का साथ दिया और आज़ादी की जंग में मुखबिरी की।
सिद्दीकी ने कहा, “आजादी की लड़ाई में बीजेपी या उसके किसी नेता का कोई योगदान नहीं था। इनका इतिहास देशभक्ति का नहीं, बल्कि गद्दारी और मुखबिरी का है। आज जो लोग राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ा रहे हैं, उनसे पूछिए कि उनका ‘मुखबिर’ कौन था।” दरभंगा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सिद्दीकी ने कहा कि आज जिन लोगों के हाथों में सत्ता है, वे उस विचारधारा से आते हैं जो महात्मा गांधी, भगत सिंह और नेहरू जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों के खिलाफ खड़ी रही थी। उन्होंने कहा कि “आज ये लोग उन्हीं स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत पर दावा कर रहे हैं, जिनके खिलाफ इनके पूर्वजों ने अंग्रेज़ों के साथ मिलकर साजिशें रचीं।”
बिहार में सियासी संग्राम तेज..नीतीश के गढ़ में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव आज 9 जनसभाएं करेंगे
आरजेडी नेता ने आगे कहा कि बिहार जैसे राजनीतिक रूप से जागरूक राज्य में जनता जानती है कि असली देशभक्त कौन हैं और कौन केवल राजनीतिक लाभ के लिए राष्ट्रवाद का नारा बुलंद कर रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं ताकि नई पीढ़ी को भ्रमित किया जा सके।
वहीं उन्होंने अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वो कैसे तय करेंगे कि सीएम या पीएम पद की वैकेंसी है या नहीं। हमारे यहाँ लोकतंत्र का प्रावधान है। संविधान है, जनता खुद अपना नेता चुनती है। लेकिन अब देश के गृहमंत्री ऐसा बयान दे रहे हैं कि कोई वैकेंसी नहीं है। ये लोग संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं। ये लोग सिर्फ उन्माद फैलाना जानते हैं।






















