बिहार में एक बार फिर अपराधियों ने दुस्साहस की सारी हदें पार कर दीं। दरभंगा जिले में दूल्हे के सामने ही उसकी नई-नवेली दुल्हन का बंदूक की नोंक पर अपहरण कर लिया गया। वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और पीड़ित परिवार सदमे में है।
घटना साकेतपुर थाना क्षेत्र के मुहतरिया पुल के पास की है। जानकारी के मुताबिक, 25 अप्रैल को संजय कुमार की शादी माला कुमारी से गंगापुर में हुई थी। अगली सुबह, दुल्हन की विदाई के बाद दूल्हा उसे लेकर अपने गांव घनश्यामपुर लौट रहा था। रास्ते में अचानक चार बाइक पर सवार आठ हथियारबंद बदमाशों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया।
आरोप है कि बदमाशों ने बंदूक तानकर दूल्हे और उसके परिजनों को धमकाया और दुल्हन माला को जबरन बाइक पर बैठाकर फरार हो गए। जाते-जाते अपराधियों ने धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो दूल्हे की हत्या कर दी जाएगी।
पीड़ित संजय कुमार ने मीडिया से कहा कि “हम विदाई कर लौट रहे थे, तभी कुछ लड़के बंदूक लेकर आ गए और हमें धमकाकर मेरी पत्नी को उठाकर ले गए।” वहीं, संजय के पिता भगलू राम ने बताया कि शादी के महज एक दिन बाद ही यह दर्दनाक घटना हो गई, जिससे पूरा परिवार सदमे में है।
परिजनों ने तुरंत साकेतपुर थाना में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर दी गई है और अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है।