Darbhanga Duplicate Voter: बिहार के दरभंगा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) लक्ष्मण कुमार ने आरोप लगाया है कि वोटर लिस्ट में 655 ऐसे लोगों के नाम दर्ज हैं जो एक से ज्यादा जगहों पर शामिल हैं।
भाजपा बीएलए की शिकायत और आपत्ति
लक्ष्मण कुमार ने निर्वाचन पदाधिकारी को लिखित शिकायत दी है और कहा कि यह डुप्लीकेट मतदाता चुनावी नतीजों को प्रभावित कर सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि इनमें से ज्यादातर नाम अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े हुए हैं। भाजपा ने इसे गंभीर चुनावी गड़बड़ी बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
चुनाव आयोग की सफाई और जांच
इस मामले में दरभंगा के डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि भाजपा बीएलए की ओर से दी गई आपत्ति निर्धारित प्रारूप में नहीं थी। शिकायत के साथ प्रारूप-7 संलग्न नहीं किया गया, इसलिए इसे सामान्य परिवाद मानकर संज्ञान लिया गया। चुनाव आयोग ने कहा कि 1 अगस्त 2025 को जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट की जांच में यह सूची सही नहीं पाई गई। हालांकि, अगर दोहरी प्रविष्टि मिलती है तो नियमानुसार कार्रवाई होगी।
दरभंगा विधानसभा सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है। यहां से मंत्री संजय सरावगी लगातार चार बार चुनाव जीत चुके हैं। हालांकि, हाल के चुनावों में राजद ने भाजपा को चुनौती दी है। इस क्षेत्र में मुस्लिम वोटरों की संख्या भी अहम भूमिका निभाती है। ऐसे में डुप्लीकेट वोटर विवाद ने राजनीतिक माहौल को और गर्म कर दिया है।
फिलहाल मामला चुनाव आयोग की जांच में है। भाजपा इसे बड़ा चुनावी मुद्दा बना सकती है, वहीं आयोग ने निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिया है। आने वाले दिनों में इस विवाद पर और सियासी बयानबाजी होना तय है।






















