[Team Insider]: मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ पार्ट-3 रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय परिसर में ही आमरण भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। एमएसयू के छात्र नेता विश्वविद्यालय सचिव अभिषेक झा के नेतृत्व में आंदोलन शुरू किया है।
आंदोलन को मजाक में ले रहा विवि प्रशासन
छात्र नेता अमन सक्सेना, दिवाकर मिश्रा, जयप्रकाश झा, सुमित माऊबेहटिया ने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र आंदोलन को मजाक में ले रहा है। परीक्षा नियंत्रक और प्रॉक्टर झूठ बोलते हैं। पिछली बार रिजल्ट खराब को लेकर जब हमलोग भूख हड़ताल पर बैठने ही वाले थे कि विश्वविद्यालय प्रशासन पुलिस की मदद से हमारा माइक, साउंड उठाकर ले गए। छात्रों को डराया-धमकाया जा रहा है। इस बीच एमएसयू के समर्थन में जुटे छात्रों ने पुलिस की इस हरकत पर आंदोलन को और उग्र कर दिया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से धक्का-मुक्की की। छात्र विश्वविद्यालय धरनास्थल पर पहुंचे और आंदोलन शुरू कर दिया।
विवि का एक भी कॉलेज डिग्री देने लायक नहीं
विश्वविद्यालय कॉलेज प्रभारी अनीश चौधरी, कोषाध्यक्ष नारायण मिश्रा ने कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय का एक भी कॉलेज डिग्री देने लायक नहीं है। ऐसे में विश्वविद्यालय को कोई अधिकार नहीं है कि छात्रों को फेल किया जाए। जब छात्रों को शिक्षा ही नहीं मिलेगी तो कॉपी में कैसे लिखेंगे? भूख हड़ताल पर श्रुति कुमारी, सोनाली कुमारी, अनुष्का राय, सरोज कुमार बैठे हैं। मौके पर एमएसयू के नीरज भारद्वाज, उज्ज्वल मिश्रा, गुलफाम रहमानी, उदय नारायण झा, अभय झा, डब्लू, गुरुशरण, राजू कुमार, मो. शहवाज, विशाल कुमार, आदर्श कुमार, जूही स्वाति, निधि, ऋतू सिंह, मीनाक्षी कुमारी, चंदन, अफसल हुसैन, अंकित सिंह, कौशल, आदर्श कुमार, शशि सिंह, संजय, ललित यादव, गौतम कुमार, पिंकेश कुमार, ऋषभ कुमार आदि रहे।