माउंटेन मैन के नाम से मशहूर दिवंगत दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिले और इस मुलाकात को बेहद खास बताया। भागीरथ मांझी का कहना है कि राहुल गांधी ने न सिर्फ उनके परिवार के लिए पक्का घर बनवाया, बल्कि विधानसभा चुनाव लड़ने का आश्वासन भी दिया है।

भागीरथ मांझी ने कहा कि पहले उनका घर कच्चा था और वे पटना में राहुल गांधी से मिलकर अपने पिता द्वारा हथौड़े और छैनी से बनाई गई सड़क को दिखाने का आग्रह कर चुके थे। राहुल गांधी ने वादा निभाते हुए गया पहुंचकर न सिर्फ उस रास्ते को देखा बल्कि मांझी परिवार के साथ समय भी बिताया। इस दौरान वे खाट पर बैठे, नारियल का पानी पिया, बच्चों से मिले और झोपड़ी में भी गए। बाद में उन्होंने भागीरथ का हाथ पकड़कर गाड़ी पर बैठाया और राजगीर की मीटिंग में शामिल होने के बाद भोजन कर पटना लौट गए।
प्रशांत किशोर का राहुल गांधी और रेवंत रेड्डी पर हमला.. पलायन को लेकर पीएम मोदी को भी घेरा
भागीरथ मांझी ने खुलासा किया कि लोकसभा में कांग्रेस सांसद रहते हुए राहुल गांधी ने उनके परिवार के लिए एक पक्का घर बनवाया, लेकिन शुरुआत में उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। जब निर्माण कार्य शुरू हुआ तो पूछताछ करने पर पता चला कि यह घर राहुल गांधी की पहल पर बन रहा है। कारीगरों ने महज एक महीने में घर पूरा कर दिया और बाद में गया दौरे के दौरान राहुल गांधी ने उन्हें घर की चाबियां सौंपीं। भागीरथ मांझी ने कहा कि घर राहुल गांधी ने बनवा कर दिया है। इसमें बिजली-पानी की भी पूरी व्यवस्था है। पांच कमरों का पक्का मकान है।
Krishna Allavaru ने कहा- वोट चोरी जनता के अधिकारों की सबसे बड़ी लूट.. Rahul Gandhi को जबरदस्त समर्थन
मुलाकात के बाद भागीरथ मांझी ने कहा कि उनका परिवार राहुल गांधी का बेहद आभारी है। उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई और बताया कि इस मुद्दे पर राहुल गांधी से बात हुई है। राहुल ने उन्हें टिकट देने का भरोसा दिलाया है और कहा है कि उपयुक्त खाली सीट पर विचार किया जाएगा।






















