बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस बार 278783 बच्चे फेल हो गए। बिहार बोर्ड ने इन बच्चों से अपील करते हुए कहा कि अगर आप अपने परिणाम से असंतुष्ट है तो स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर कर सकते हैं। बिहार बोर्ड ने मैट्रिक कंपार्टमेंटल और स्क्रुटनी की तारीख जारी कर दी है।
बिहार बोर्ड दसवीं के टॉपर्स होंगे मालामाल.. पिछली बार से दोगुना मिलेगी ईनाम राशि
यदि कोई विद्यार्थी अपने किसी एक विषय या किसी भी विषय के प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं है, तो उनके लिए समिति द्वारा स्कूटिनी का अवसर प्रदान किया जा रहा है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि अगर कोई परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा के परिणाम से असंतुष्ट है तो वह 4 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इन्हीं 2 तारीख के बीच, यानी 4 अप्रैल 2025 से 12 अप्रैल 2025 के बीच मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए भी ऑनलाइन आवेदन भरा जा सकेगा। इस संबंध में विस्तृत सूचना विज्ञप्ति के माध्यम से बाद में दी जाएगी।
लगातार चौथी बार मार्च माह में रिजल्ट जारी कर BSEB ने रचा इतिहास..
समिति द्वारा इन परीक्षाओं का परीक्षाफल 31 मई, 2025 तक जारी करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का एक वर्ष खराब नहीं हो और वे इसी सत्र में उच्य शिक्षा ग्रहण करने के लिए शिक्षण संस्थानों में नामांकन ले सकें।