दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिले में डियर पार्क के एक पेड़ से एक लड़का और एक लड़की की लाश टंगी मिली है. शव मिलने की जानकारी सबसे पहले वहां के सिक्योरिटी गार्ड ने दी। सूचना मिलते ही पुलिस कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंच गए थे। मृत युवक का नाम दीपक उम्र 21 साल और लड़की का नाम सिरजना उम्र 18 साल है। लड़का दिल्ली में झुग्गी नंबर 5, पिलांजी गांव, मकान नंबर 1711 में रहता थाl भाई गणेश ने बताया कि दीपक लोधी कॉलोनी में एक पिज्जा की दुकान में काम करता था और कल दोपहर लगभग 2:00 बजे घर से निकला था। लड़की मकान नंबर 172, गली नंबर 1, छतरपुर एन्क्लेव, फेज II, छतरपुर, दिल्ली की निवासी है। उसकी बहन, सपना ने बताया कि सिरजना पिछले तीन दिनों से अपनी चाची के साथ हुमायुंपुर गांव, एसजेई में रह रही थी। वह कल दोपहर लगभग 2:00 बजे अपनी चाची के घर से काम के लिए छतरपुर एन्क्लेव वापस जाने के इरादे से निकली थी।
पुलिस ने बताया कि दोनों एक ही नायलॉन की रस्सी से पेड़ की शाखा पर लटके हुए पाए गए थे। आगे बताया कि अपराध टीम को निरीक्षण के लिए बुलाया गया और शवों को मुर्दाघर में भेज दिया गया है। आगे की कार्यवाही चल रही है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।