Team Insider: पटना सिटी के मंगल तालाब(Mangal Talab) से एक बुजुर्ग शख्स का तैरते हुए डेड बॉडी नजर आया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पटना पुलिस(Patna Police) को सूचना दी। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को मंगल तालाब से बाहर निकाल लिया।
मृतक के पुत्र ने की पहचान
बता दें की उस शख्स की पहचान दुन्नी बाजार पटना सिटी के रहने वाले मुरारी प्रसाद के रूप में की गई है। वहीं चौक थाना के सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया कि डेड बॉडी को तालाब से निकाल लिया गया हैं। साथ ही पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया जा रहा है। इंस्पेक्टर ने आगे जानकारी देते हुए कहा की मृतक के पुत्र आशीष कुमार ने उनकी डेड बॉडी की पहचान कर ली है। हालांकि घटना का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही होगा।