[Team insider] राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में पहले की तुलना में थोड़ी कमी देखी जा रही है है।स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2499 नए केस मिले हैं, जबकि रविवार को राज्यभर में 2776 मरीज मिले थे।
तीसरी लहर में 865 पुलिसकर्मी संक्रमित
एक अन्य रिपोर्ट बताती है कि कोरोना की कथित तीसरी लहर में अबतक राज्य के कई मंत्री, सांसद, विधायक, और अधिकारी संक्रमित हो चुके है। वहीं14 आईपीएस अधिकारी इसकी गिरफ्त में आ चुके हैं और 865 पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की खबर है। इनमें से 341 पुलिसकर्मी स्वस्थ भी हो चुके हैं, जबकि 524 कर्मियों का इलाज चल रहा है।
58 हजार 197 सैंपल की जांच हुई
राज्य की ओर से जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को बीते 24 घंटे में 62 हजार 320 सैंपल इकट्ठा किए गए, इनमें से 58 हजार 197 सैंपल की जांच हुई। इस जांच में 55 हजार 698 सैंपल नेगेटिव पाए गए, जबि 2499 सैंपल कोरोना पॉजिटिव निकले।
4266 मरीजों ने कोरोना को मात दी
इस बीच 4266 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। अब झारखंड में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 33089 हो गई है। सोमवार को कोरोना संक्रमण से कुल 4 मरीजों की मौत हो गई।