सासाराम दौरे पर पहुंचे बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार के राजनीति (Nishant Kumar Politics) में आने को लेकर पूछे गए सवाल पर संतुलित और सोच-समझकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने साफ किया कि किसी भी व्यक्ति का राजनीति में आना उसका निजी निर्णय होता है और वे किसी खास व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी नहीं करना चाहते। हालांकि, मंत्री ने इस मुद्दे को व्यापक सामाजिक और लोकतांत्रिक परिप्रेक्ष्य में रखते हुए कहा कि यदि युवा राजनीति में आगे आते हैं, जिम्मेदारी संभालते हैं और नीति-निर्माण में भागीदारी करते हैं, तो यह लोकतंत्र के लिए सकारात्मक संकेत है।
दीपक प्रकाश ने कहा कि आज के समय में राजनीति को नई सोच, ऊर्जा और तकनीकी समझ की जरूरत है, जो युवा वर्ग बेहतर तरीके से ला सकता है। युवाओं की बढ़ती भागीदारी से न केवल राजनीतिक प्रक्रिया मजबूत होगी, बल्कि शासन और विकास से जुड़े फैसलों में भी ताजगी आएगी। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि पंचायती राज विभाग लगातार युवाओं को नेतृत्व के लिए प्रेरित कर रहा है, ताकि वे जमीनी स्तर से प्रशासन और राजनीति को समझ सकें।
मंत्री ने कहा कि अगर युवा मुख्यधारा की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते हैं, तो इससे बिहार जैसे राज्य को सीधा लाभ होगा। पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक नई पीढ़ी का नेतृत्व सामने आना विकास की रफ्तार को तेज कर सकता है। उनका मानना है कि राजनीति को केवल अनुभवी चेहरों तक सीमित न रखकर युवाओं के लिए अवसर खोलना समय की मांग है।
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) में आंतरिक स्थिति को लेकर पूछे गए सवाल पर दीपक प्रकाश ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह पार्टी नेतृत्व से जुड़ा विषय है और इसका उत्तर भी नेतृत्व ही देगा। उन्होंने दोहराया कि वे सासाराम में विभागीय दौरे पर आए हैं और उनका मुख्य फोकस पंचायती राज से जुड़े कार्यों और योजनाओं की समीक्षा करना है।
अपने दौरे के एजेंडे पर बात करते हुए मंत्री ने बताया कि वे ग्राउंड जीरो पर जाकर योजनाओं की वास्तविक स्थिति का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही सासाराम की यातायात व्यवस्था और पर्यटन विकास से जुड़े मुद्दों की भी समीक्षा की जाएगी, ताकि स्थानीय स्तर पर सुविधाओं को बेहतर बनाया जा सके और क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिल सके।






















