श्रीनगर : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज श्रीनगर में भारतीय जवानों को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना की और पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान में छिपे आतंकी संगठनों और उनके आकाओं को साफ संदेश दे दिया है कि वे कहीं भी अपने आप को सुरक्षित न समझें।
रक्षामंत्री ने कहा, “पहलगाम में आतंकवादियों के हमले में हताहत हुए सभी निर्दोष नागरिकों को, और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए हमारे सैनिकों को नमन करता हूं।”
उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि भारतीय सेनाएं आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने में सक्षम हैं। ” वो अपने आप को महफूज और सुरक्षित न समझें। अब वो भारतीय सेनाओं के निशाने पर हैं दुनिया जानती है, हमारी सेनाओं का निशाना अचूक है और वो जब निशाना लगाते हैं तो गिनती करने का काम दुश्मनों पर छोड़ देते हैं।”
रक्षामंत्री ने यह भी बताया कि यह कार्रवाई बहुत सोच-समझकर और माकूल तरीके से की गई थी, ताकि आतंकी ढांचे को नष्ट किया जा सके। गृह मंत्रालय के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति का एक मजबूत उदाहरण है। गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस ऑपरेशन की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सशस्त्र बलों को बधाई दी थी।
यह ऑपरेशन भारत की रक्षा नीति में एक मजबूत कदम है, जो आतंकवाद के खिलाफ उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।