Delhi Airport: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्दी के साथ कोहरे का असर एक बार फिर हवाई यातायात पर दिखने लगा है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने यात्रियों के लिए अहम पैसेंजर एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि एयरपोर्ट पर लो-विजिबिलिटी प्रोसीजर फिलहाल लागू हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि इसके बावजूद सभी फ्लाइट ऑपरेशंस सामान्य रूप से संचालित किए जा रहे हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, कोहरे के कारण दृश्यता कम होने की स्थिति बनी हुई है, जिसे देखते हुए सुरक्षा मानकों के तहत विशेष प्रक्रियाएं अपनाई जा रही हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन ने साफ किया है कि रनवे और एयर ट्रैफिक कंट्रोल पूरी तरह सक्रिय हैं और फिलहाल किसी भी फ्लाइट को सामूहिक रूप से रद्द नहीं किया गया है।
एडवाइजरी में यात्रियों को यह भी सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ान से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए सीधे अपनी संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। अनुभव बताता है कि कोहरे के दौरान टेकऑफ और लैंडिंग में मामूली देरी हो सकती है, ऐसे में यात्रियों को समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचने और फ्लाइट स्टेटस लगातार चेक करते रहने की जरूरत है।
हर साल सर्दियों के मौसम में दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के कारण हवाई, रेल और सड़क यातायात प्रभावित होता है। खासतौर पर सुबह और देर रात के समय विजिबिलिटी बेहद कम हो जाती है। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहले से ही कैटेगरी-III इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम की सुविधा मौजूद है, जिससे कम दृश्यता में भी विमानों की सुरक्षित लैंडिंग संभव हो पाती है। यही वजह है कि इस बार भी कोहरे के बावजूद उड़ानों का संचालन सामान्य बताया गया है।
















