दिल्ली चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने केजरीवाल की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल खड़े करते हुए उनकी इंजीनियरिंग डिग्री पर कटाक्ष किया है। संदीप दीक्षित ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “मुझे समझ नहीं आता कि अरविंद केजरीवाल ने आईआईटी में क्या पढ़ाई की है। एक इंजीनियर होकर भी वे ऐसी बेतुकी बातें करते हैं, जो एक कक्षा 5 या 6 का बच्चा भी नहीं कहेगा। क्या उन्होंने धोखा देकर अपनी परीक्षा पास की थी?”
उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल को अपनी इंजीनियरिंग की किताबें दोबारा पढ़नी चाहिए ताकि उन्हें समझ आ सके कि वे कितनी झूठी बातें कर रहे हैं।
यमुना प्रदूषण पर केजरीवाल को घेरा
संदीप दीक्षित ने यमुना नदी में प्रदूषण के मुद्दे को लेकर भी केजरीवाल को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की सरकार यमुना को साफ करने के दावे करती रही है, लेकिन आज यमुना में जहरीला प्रदूषण पहले से भी अधिक है।
3 बजे बहस की चुनौती
संदीप दीक्षित ने केजरीवाल को दोपहर 3 बजे आमने-सामने बहस की खुली चुनौती दी। उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उन्होंने दिल्ली में बहुत काम किया है। मैं सिर्फ इतना कहता हूं कि आप जो भी कहें, उसे रिकॉर्ड के साथ कहें। आज यह साफ हो जाएगा कि आप या कांग्रेस में से कौन सच बोल रहा है।”
संदीप दीक्षित ने यह भी आरोप लगाया कि आप और भाजपा दोनों ही वोट पाने के लिए नकदी बांट रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि “वे राजनीति में हैं या बाजार में?”