भारतीय पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगट ने जहांगीरपुरी हिंसा पर अपने हालिया ट्वीट से विवाद खड़ा कर दिया है। फोगट ने कहा कि हिंदू समाज कभी दंगा नहीं करता है और हर कोई जानता है कि कौन सा समाज देश में दंगा भड़काता है। हिंदू समाज कभी दंगा नहीं करता। दंगों में लिप्त समाज का नाम तो सभी जानते हैं। हर कोई अपनी पहचान से वाकिफ है। पहले उमर खालिद, शरजील इमाम, ताहिर हुसैन और अब अंसार, सलीम, इमाम शेख, दिलशाद, अहिद और असलम थे। एक अन्य ट्वीट में आम आदमी पार्टी (आप) पर दंगे कराने का आरोप लगाया और इसे गुंडों और अपराधियों की पार्टी बताया।
आप नेताओं और कार्यकर्ताओं पर आरोप
आप नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हिंसा में शामिल होने का आरोप लगाते हुए फोगट ने कहा कि शाहीन बाग में दंगों के दौरान यह साबित हो गया था। उन्होंने कहा कि जहांगीरपुरी हिंसा की जांच पूरी होने के बाद भी यही होगा। उन्होंने इस मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा और दावा किया कि उनके जेएनयू के देशद्रोहियों, शाहीन बाग के दंगाइयों और जहांगीरपुरी के दंगाइयों से संबंध हैं।
केजरीवाल दंगाइयों के साथ
2014 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहलवान ने यह भी कहा कि कश्मीर में हिंदुओं के साथ जो हुआ वह अब दिल्ली के हिंदुओं के साथ हो रहा है। उस वक्त कांग्रेस चुप थी आज केजरीवाल खामोश हैं। तब कांग्रेस पथराव करने वालों के साथ थी, आज केजरीवाल दंगाइयों के साथ हैं। गौरतलब है कि जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच पथराव, आगजनी और गोलीबारी सहित हिंसक झड़पें हुई थीं। आठ पुलिस कर्मियों और एक स्थानीय निवासी को चोटें आई थीं।
Also Read : – योगी सरकार की घोषणा, बिना इजाजत कोई धार्मिक जुलूस नहीं