ओलंपिक मेडलिस्ट एवं विचाराधीन कैदी सुशील कुमार अब तिहाड़ जेल में फिटनेस कोच बन गए हैं। यहां वह कैदियों को फिट रहने के टिप्स दे रहे हैं। इनसे 10 कैदी हर दिन क्लास ले रहे हैं। इससे पहले सुशील मनोरंजक रूप से व्यायाम कर रहे थे और जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद जैसे कुछ कैदी उनसे प्रशिक्षण ले रहे थे।
जेल में खोलना चाहते हैं फिटनेस सेंटर
जेल अधिकारी ने बताया कि सुशील जेल के भीतर एक फिटनेस सेंटर चलाना चाहते हैं। इनसे प्रशिक्षण लेने वाले कैदियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। जेल में पाठ्यकेतर गतिविधियों में संगीत क्लास, पेंटिंग स्कूल, निर्माण इकाइयों में काम करना आदि शामिल हो सकते हैं। औपचारिक रूप से स्थापित होने पर इन गतिविधियों की निगरानी जेल अधिकारी करते हैं।