Patna News नौकरी, स्थाईकरण और वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर पटना में आज परिचारी संघ के सैकड़ों सदस्य सड़कों पर उतरे । पटना बीजेपी ऑफिस के सामने सैकड़ो परिचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
Bihar News बच्चों के झगड़ा को लेकर दो गांव के बीच रोड़ेबाजी व गोलीबारी, आधा दर्जन हुए घायल
ग्रुप ‘डी’ (कार्यालय परिचारी/परिचारी विशिष्ट) के पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर बिहार राज्य परिचारी संघ के सदस्यों ने पटना भारतीय जनता पार्टी की पार्टी के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। पुरुष अभ्यर्थियों ने बीजेपी कार्यालय का घेराव किया। सभी लोग 12 हजार पदों पर बहाली, स्थायीकरण और वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इनका कहना है कि 2024 में 12 हजार परिचारी के पदों पर हमलोगों ने परीक्षा दिया।
लेकिन, अब तक न रिजल्ट जारी किया गया। इतना ही नहीं अब तक बिहार के हजारों परिचारियों का न वेतन बढ़ाया गया है और ना ही उन्हें स्थाई किया गया है। 2006 से हम लोग यह मांग कर रहे हैं लेकिन अब तक हमारी मांगों पर नीतीश सरकार ध्यान नहीं दे रही है। इसलिए जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। सरकार से अपील है कि वह हम लोगों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें नहीं तो इसका खामियाजा उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।






















