पटना में डेंगू का मामला बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में पटना के अलग-अलग हिस्सों से आठ नए मामले सामने आए. अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.
राजधानी पटना में डेंगू का डंक फैलता ही जा रहा है. इसका मुख्य कारण जलजमाव बताया जा रहा है. पिछले 24 घंटों में पटना के अलग-अलग इलाकों से आठ नए मरीज सामने आए. इनमें दो मरीज कंकड़बाग, एक ट्रांसपोर्ट नगर, एक अगमकुआं और चार मरीज अन्य इलाकों के बताए जा रहे हैं. हालांकि, सभी मरीज खतरे से बाहर है.
कई लोग घर पर ही इलाज करा रहे हैं. अगस्त में अब तक पटना में 94 मरीज मिल चुके हैं. पटना सिटी, बांकीपुर, एजी कॉलोनी, सैदपुर, अनीसाबाद, खजांची रोड, दीघा, सिपारा, मंदिरी समेत कई अन्य इलाके हैं, जहां डेंगू के केस सामने आ रहे हैं. दूसरी तरफ डेंगू के मच्छर फैलने की वजह जलजमाव माना जा रहा है.
कई हॉस्पिटल जैसे कि पीएमसीएच, आईजीआईएमएस और एनएमसीएच समेत अन्य अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक गंभीर स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है. पटना के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. ऐसी स्थिति को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.






















