‘तेजस्वी यादव को लालू प्रसाद कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बना पाएंगे। इसमें सबसे बड़ी बाधा खुद लालू यादव हैं। ये कहना है बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का। शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने दावा करते हुए कहा कि लालू यादव के पाप के कारण उनके परिवार के लोग राजनीति में कभी सम्मान नहीं प्राप्त कर पाएंगे।
बिहार विधानसभा: जब मंत्री ने RJD विधायक को कहा – “आपसे बेवकूफ हैं क्या?”
पटना में मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहारी शब्द को गाली बनाने में अगर कोई खलनायक की भूमिका निभाया है, तो वे लालू यादव हैं। उनका हर व्यवहार और उनके परिवार का हर कार्य, बिहारी को कहीं न कहीं लज्जित करता है। ऐसी मानसिकता के लोग बिहारी को गौरवान्वित और सम्मानित होने नहीं देना चाहते हैं। इससे मुक्ति की जरूरत है. यही सही समय है।
बिहार विधान परिषद् के बाहर Rabri Devi ने Nitish Kumar के खिलाफ खोल दिया मोर्चा
डिप्टी सीएम सिन्हा ने बिहार में इफ्तार पार्टी के नाम पर हो रही राजनीति को लेकर कहा कि राजद के लोग सनातन संस्कृति से दूर जा चुके हैं और दूसरे धर्म के ठेकेदार बन चुके हैं। जो व्यक्ति धर्म को भी हथियार के रूप में इस्तेमाल करता है, उस पर क्या बोलना। धर्म तो सबका है। धर्म पर सबका अधिकार है। लेकिन, एक व्यक्ति धर्म के नाम पर अपनी मानसिकता को झलकाता है, तो जवाब वही देगा।