उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पिछली सरकार में अपराधी और माफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ था. वे एफआइआर तक दर्ज नहीं होने देते थे. इनका मनोबल जिन लोगों ने बढ़ाया, उन सब पर नजर है. भाजपा 34 वर्षों से बिहार में रामराज्य की लड़ाई लड़ रही है. यह ताज कांटों भरा है, जिसमें चुनौतियां बहुत अधिक है. इस चुनौती के बीच ही हम विकास और सामाजिक सद्भाव का संकल्प पूरा करेंगे. वे गुरुवार को राजधानी के एसके मेमोरियल हॉल में बिहार भाजपा के तत्वाधान में आयोजित धन्यवाद, सम्मान, संकल्प समारोह में बोल रहे थे.
लालू प्रसाद को लगा राम जी का श्राप : नंदकिशोर
पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि लालू प्रसाद ने अयोध्या से निकले राम रथ को रोकने का काम किया था, इसलिए उनको राम जी का श्राप लगा है. रथ के संचालक और सारथी अब देश के रत्न हैं, जबकि लालू जी को अपने किये की सजा भोगनी पड़ रही है. वहीं, सहकारिता व वन-पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कार्यकर्ताओं को अयोध्या तो झांकी है, काशी-मथुरा बाकी है, का संकल्प दिलाया.
सम्मेलन में भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, हरि सहनी, भीखूभाई दलसानिया, ऋतुराज सिन्हा, मंगल पांडे, रेणु देवी, तारकिशोर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन, जनक राम, राजेंद्र गुप्ता, संजीव चौरसिया, अरुण सिन्हा, नवल किशोर यादव, जीवेश मिश्रा सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.