JAMSHEDPUR: जमशेदपुर व आस पास के क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से तटीय इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। उपायुक्त ने एनडीआरएफ की टीम के साथ तटीय इलाकों का निरीक्षण कर सारी स्थिति का जायजा लिया। लगातार बारिश से खरकई नदी और स्वर्ण रेखा नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। देर रात डैम का पानी छोड़े जाने के बाद तटीय इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि अभी स्थिति सामान्य है पर मानसून को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग और सतर्क है। पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने खरकई नदी के बड़ौदा घाट समेत खरकई नदी के निचले इलाके बागबेड़ा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण किया। उनके साथ एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद थी। उन्होंने कहा कि किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार हैं। नदी के किनारे लोगों को जाने की अनुमति नहीं दी गई है। साथ ही निचले इलाकों के आश्रय गृह को अस्थायी तौर पर तैयार किया गया है।
‘न बिजली आएगी और न बिल आएगा, हो गई फ्री’.. योगी के मंत्री ने सीएम नीतीश की घोषणा पर कसा तंज
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर उत्तर...