रांची: बुधवार को सुवह सात बजे से झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गयी है, जो शाम 5 बजे तक चलेगी। इस बार झारखंडवासियों में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदाता सुबह से ही कतारबद्ध होकर मतदान कर रहे हैं। इस दौरान बूथों पर चल रही मतदान प्रक्रिया के निरीक्षण के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची और वरीय पुलिस अधीक्षक रांची बाइक से निकले। डीसी और चंदन सिन्हा के इस प्रकार सड़को पर बाईक भ्रमण से मतदाताओं में भी मतदान और अपनी सुरक्षा के लिए प्रोत्हाहन मिलेगा। डीसी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने अपने मतदान का प्रयोग कर लोगों से भी शत प्रतिशत मतदान की अपील की है।
भारतीय सेना ने एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोन को किया नाकाम
नई दिल्ली: भारतीय सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) और इंटरनेशनल बॉर्डर के इलाकों में पाकिस्तान के कई मिसाइलों और...