RANCHI : SSP चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश के बावजूद राजधानी में कई पुलिसकर्मी खुलेआम ट्रैफिक नियम का उल्लंघन कर रहे हैं। शनिवार को गुदड़ी बाजार के पास एक बाइक पर बैठे दो पुलिसकर्मी बिना हेलमेट पहने बाइक चलाते देखे गये। गौरतलब है कि शुक्रवार को SSP ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए अलग से आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि प्राय: ऐसा देखा जाता है कि रांची जिला में पदस्थापित कई पुलिसकर्मियों द्वारा वाहन का उपयोग करते समय यातायात नियमों का पालन नहीं किया जाता है, जो बिल्कुल नियम संगत नहीं है। ट्रैफिक नियम सभी के लिए एक समान है। आदेश में SSP द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि रांची जिला में पदस्थापित एवं प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों को यह आदेश दिया जाता है कि वह वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करते हुए हेलमेट, सीट बेल्ट इत्यादि का उपयोग आवश्यक रूप से करना सुनिश्चित करें। निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जाता है, तो यातायात नियमों के अनुसार जुर्माना के अलावा दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई भी की जाएगी।
LPG Cylinder Price: दिल्ली से लेकर पटना तक इतना सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर
LPG Cylinder Price: महीने के शुरुआती पहले दिन ही बड़ी खुशखबरी मिली है। भारतीय तेल कंपनियों (ओएमसी) ने लगातार पाँचवें...