दरभंगा जिला के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के छापरार गांव में स्थानीय विधायक मदन साहनी के प्रति लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोश इतना बढ़ा कि लोगों ने वोट देने से बहिष्कार कर दिया। यहां के लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, इस दौरान स्थानीय विधायक मदन सहनी मुर्दाबाद के भी जमकर नारे लगाया और वोट वहिष्कार का एलान कर दिया।
लोगों का कहना है की मध्य विद्यालय डीह छपरार स्कूल के कई भवन जर्जर स्थिति में है, किसी वक्त भी बड़ा हादसा हो सकता है। प्रत्येक दिन यहाँ के बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल आते हैं लेकिन सरकार और विभाग इतना लापरवाह है कि अबतक नया भवन बनाने के दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। वहीं स्थानीय विधायक मदन सहनी के खिलाफ भी लोगों का आक्रोश देखने को मिला है,
स्थानीय लोगों ने दलित बस्ती होने के कारण भेदभाव का भी आरोप लगाया है। इसलिए स्थानीय लोगों ने अब वोट का बहिष्कार कर दिया है।तस्वीरों में देखिये ये वही भवन है जिसको बनाने की मांग को लेकर लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर यहाँ कोई हादसा होता है तो बदनाम यहाँ के प्रधानाध्यापक और शिक्षक होंगे, लेकिन इतने दिनों से विभाग को लिखने के वाबजूद विभाग कुछ नहीं सुन रहा।






















