Devendra Fadnavis Rally in Bihar: रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खगड़िया के कन्हैयाचक मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। यह रैली न केवल भीड़ के लिहाज से प्रभावशाली रही, बल्कि राजनीतिक संदेश के लिहाज से भी बेहद अहम साबित हुई। एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित इस सभा में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और सांसद राजेश वर्मा भी मौजूद रहे।
बिहार में अखिलेश यादव का चुनावी शंखनाद.. महिलाओं को ₹2500, BJP पर साधा निशाना
जनसभा स्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, जिसने एनडीए के प्रति जनता के झुकाव का संकेत दिया। मैदान “जय मोदी, जय नीतीश, जय चिराग” के नारों से गूंज उठा। उत्साहित जनसमूह और फडणवीस के तीखे हमलों ने सभा को राजनीतिक चर्चा का केंद्र बना दिया।
अपने संबोधन में फडणवीस ने राहुल गांधी और आरजेडी गठबंधन पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “मैं महाराष्ट्र में समुद्र किनारे चौपाटी पर बिहारियों के साथ छठ पर्व मनाकर आया हूं और छठी मइया का आशीर्वाद लिया है। लेकिन जिनके साथ आरजेडी खड़ी है — वही राहुल गांधी छठ का मज़ाक उड़ाते हैं। बिहार की जनता ऐसे लोगों को मिट्टी पलीद कर देगी।”

फडणवीस ने इस बयान के ज़रिए एक तरफ सांस्कृतिक भावनाओं को छुआ तो दूसरी ओर विपक्ष पर हमला बोलते हुए हिंदू आस्था के मुद्दे को भी प्रमुखता दी। उन्होंने आगे कहा, “बिहार में अब बुझी हुई लालटेन नहीं चलेगी, बल्कि चमकता हुआ चिराग चलेगा।” यह बयान स्पष्ट रूप से आरजेडी की ‘लालटेन’ और लोक जनशक्ति पार्टी के ‘चिराग’ दोनों के प्रतीकों को लेकर किया गया राजनीतिक व्यंग्य था।
फडणवीस ने कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार विकास के नए दौर में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने बताया कि एनडीए सरकार ने गांवों में सड़कों, बिजली और शिक्षा के क्षेत्र में जो काम किया है, वह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे उसी नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए एक बार फिर एनडीए को मजबूत करें।

वहीं, मंच पर मौजूद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी अपने जोशीले अंदाज़ में कहा कि उनकी पार्टी “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” के विजन के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ही बिहार के युवाओं को रोजगार दे सकती है और राज्य को विकास की राह पर आगे बढ़ा सकती है।






















