राहे: राज्य में प्रथम चरण विधानसभा चुनाव की मतदान समाप्त हो चुकी है। अब सभी प्रत्याशी अपने दूसरे चरण की तैयारी में है। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा भी अपने चुनावी रेस में है। आज गुरुवार को सिल्ली विधानसभा प्रत्याशी देवेंद्रनाथ महतो ने राहे प्रखंड का दौरा किया। राहे प्रखंड के बसंतपुर, बंसिया, अंबाझरिया और सतांकि पंचायत में कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया। और राज्य में नए बदलाव के लिए अपने चुनाव चिन्ह कैंची में मतदान का अपील किया। श्री महतो ने कहा कि क्षेत्र में अब मुद्रा की नहीं मुद्दे की राजनीति होगी। राज्य में स्थानीय को अधिकार सुनिश्चित करने के लिए हम चुनावी रणनीति में आए हैं। यहां के लोगों को क्षेत्रीय अधिकार के लिए हमें जनता जनार्दन की आशीर्वाद मिल रहा है। क्षेत्रीय मौलिक अधिकार को सदन में रखने का काम हम करेंगे। बताते चलें कि कल शुक्रवार को बंता चौक सिल्ली में भगवान बिरसा मुंडा जी के माल्यार्पण के साथ अपने चुनावी दौर में निकलेंगे।
नीतीश कुमार से गृह विभाग छिनने पर भड़के मुकेश सहनी.. बोले- अब सीएम कुर्सी भी BJP ही तय करेगी
बिहार (Bihar Politics) में एनडीए की भारी चुनावी जीत के बाद नई सरकार ने औपचारिक रूप से कार्यभार संभाल लिया...




















