जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर को हालिया बयानों के बाद वाई प्लस सुरक्षा दी गई है। ठाकुर बिहार से दूसरे सांसद हैं जिन्हें यह सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। हालांकि सांसद ने किसी भी खतरे से अनभिज्ञता जताई है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरे बिहार में कहीं किसी से कोई खतरा नहीं है। सभी वर्गों के लोगों से हमारा भाईचारे का नाता है। न हमको कभी किसी से डर-भय और खतरे जैसी कोई बात न महसूस हुई है मैं समझता हूं कि न आगे भी होगी।
इसके बावजूद सरकार ने सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है, इसपर मैं उनका धन्यवाद देता हूं। सांसद ठाकुर ने कहा कि कल ही उन्हें भी सुरक्षा बढ़ाए जाने की जानकारी मिली है। जल्द ही वाई प्लस सुरक्षा में तैनात रहने वाले जवान अपनी ड्यूटी संभाल लेंगे। गौरतलब है कि 22 वर्षों तक ठाकुर विधान पार्षद रहे हैं। वह बिहार विधान परिषद के सभापति भी रहे हैं।
ठाकुर अपनी पार्टी के कद्दावर सांसद माने जाते हैं। खतरे के आकलन के आधार पर ही किसी व्यक्ति की सुरक्षा को बढ़ाया जाता है, कम किया जाता है या फिर वापस लिया जाता है। किस व्यक्ति को सुरक्षा मिलेगी? ये सुरक्षा एजेंसियां खतरे के आधार पर तय करती हैं।